उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News: खेलो इंडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक ,खिलाड़ियों का किया हौसला बुलंद

चंदौली । पंडित दीनदयाल नगर विधायक रमेश जायसवाल जी के उपस्थिति में पूर्वांचल कप अंडर 16 का उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने बच्चों के साथ बल्लेबाजी कर अपना हाथ भी आजमाया । वही उद्घाटन समारोह में श्री जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत खेलने वाले बच्चों के लिए नौकरी हेतु कोटे जैसी सुविधाये भी वर्तमान सरकार द्वारा सम्मिलित है। उद्घाटन सत्र में विधायक रमेश जायसवाल द्वारा मैदान में सिक्का उछाल कर टॉस कराया गया जिसके अंतर्गत कालीचरण अकैडमी द्वारा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया।

Advertisements

जिसमें पहली पारी मैं धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए राजकुमार ने 63 रनों की पारी खेली तो वही अरनव मिश्रा ने 41 रनों के साथ 170 रनों का लक्ष्य दिया। वही जवाबी पारी में राज स्पोर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने पीछा करते हुए 170 रन के साथ बराबरी पर पहुंचाया जिसमे अक्षय यादव ने अंतिम छक्के ने 176 रनों से टीम को जीत दर्ज कराई। मैच में सर्वाधिक स्कोरर के रूप में दीपू यादव ने मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त जीता। वही मैच समाप्ति पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ऋषभ गुप्ता ने कहा कि संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास और साथ ही साथ आगे जाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव अविनाश पांडेय अवधेश चौरसिया अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरि सीमा पटेल ओम प्रकाश सिंह अरविंद श्रीवास्तव सहित संस्था के सदस्य और खिलाड़ी व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button