Chandauli News: कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दबदबा , गोल्ड ,सिल्वर मेडल पाकर खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर

चंदौली । खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में छह मार्च से आठ मार्च तक पुरुष सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में वाराणसी जनपद कुश्ती टीम के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड दो सिल्वर एक ब्रांच सहित कुल पांच मेडल प्राप्त किया । जिसका रिजल्ट इस प्रकार है,57 किलो में आशुतोष पाल सिल्वर मेडल , 74 किलो में शुभम यादव ब्रोंज मेडल , 79 किलो में राजू यादव गोल्ड मेडल , 86 किलो में हरिश्चंद्र यादव गोल्ड मेडल , 97 किलो में रंजीत यादव सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्रा रविंद्र यादव इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी रामू पहलवान विनय शंकर राय मुन्ना क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह क्रीडा अधिकारी देवी प्रसाद सिंह गोरख यादव कुश्ती प्रशिक्षक राम आशीष यादव रामबचन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।