UP News: गांव में आतंक मचाने वाला तेंदुआ पिंजरें में कैद , ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बहराइच । एक सप्ताह से गांव में आतंक मचाने वाला चार माह का मादा तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया ।तेंदुआ के पिंजरे में कैद होने की सूचना पर ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी । तेंदुए का आतंक कतर्नियाघाट जंगल के किनारे बसे घर्मापुर गांव की है ।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त खुंकार तेंदुआ घर में सो रही 8 वर्षीय शमा नामक बालिका को उठा कर निवाला बना लिया था । इस घटना के बाद तेंदुए की लगातार गांव में आमद हो रही थी और दो दिन बाद गांव की एक बालिका पर हमला कर दिया था।
लगातार दो घटनाओं के बाद के बाद से ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग द्वारा घर्मापुर गांव में पिंजरा लगाया गया, तथा वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ के नेतृत्व में गस्त तेज कर तेंदुआ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी।
तेंदुए को पकड़ने के लिए 15 थर्मो सेंसर कैमरे भी लगाए गए थे। सोमवार रात तेंदुआ शिकार के लिए गांव की ओर आया तो गांव के किनारे पिंजरे में बंधी बकरी के शिकार के लालच में पिंजरे में कैद हो गया।
इस दौरान गश्त कर रही वन विभाग की टीम को तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनाई पड़ी तो वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ पिंजरें के पास गये तो देखा तेंदुआ पिंजरें में कैद हो गया था।
तेंदुए के पिंजरे मे कैद होने की सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुआ को पिंजरा सहित वन रेंज कार्यालय ले आये। तेंदुए के पिंजरे में कैद होने की सूचना से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।