Varanasi : शिवहरि मीणा ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था) पद का कार्यभार ग्रहण किया

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी। आईपीएस अधिकारी 2010 बैच के शिवहरि मीणा ने अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था पद का कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार संभालने से पूर्व उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। राजस्थान के दौसा जिले के मूल निवासी शिवहरि मीना 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। कार्यभार संभालने से पहले वे लखनऊ स्थित मुख्यालय में तकनीकी सेवाएं विभाग में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे।
शिवहरि मीणा का पुलिसिंग करियर पूर्वांचल के कई जिलों में उल्लेखनीय रहा है। 2013 में वे आजमगढ़ में एडिशनल एसपी पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने बहुचर्चित पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू हत्याकांड का पर्दाफाश किया था। उन्होंने इस केस में कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटु सिंह के गैंग की कमर तोड़ कर माफिया नेटवर्क को झटका दिया शिवहरि मीणा मऊ जनपद में पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। गढ़ी मोजपुर (राजस्थान) के निवासी मीना परिवार में पाँच भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। उनके बड़े भाई भी राजस्थान पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर आईपीएस बनने का निर्णय लिया था।