Varanasi News : चोलापुर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त स्वतंत्र सिंह उर्फ ताड़क पुत्र मुरारी सिंह निवासी ग्राम तराव थाना चोलापुर को 18.जून को समय करीब 01.15 बजे कपिसा मोड़ थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज़ तमंचा 12 बोर व एक कारतूस 12 बोर बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0201/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 आदित्य सेन सिंह थाना चोलापुर का0 देशनाथ सिंह का0 गिरीश यादव शामिल रहे ।