उत्तर प्रदेश
UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अबतक 3633 लोगो को शांतिभंग की आशंका में पाबंध किया

नौतनवा। आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने तथा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए को लेकर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर तैयारी में जुटा है। पुलिस अब तक 3633 लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर चुकी है। शांति भंग की आशंका में नौतनवां पुलिस ने 1209, सोनौली 916, परसामलिक 545 तथा बरगदवा पुलिस ने 963 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद कर चुकी है। सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सर्किल के थाने में 3633 लोगों को शांति भंग में पाबंद किया गया है।