उत्तर प्रदेश
UP News: मतदान दिवस के पहले मतदाताओं को 25 मई तक पर्ची पहुंचाने का निर्देश

संतकबीरनगर । लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं को 25 मई से पहले चुनाव पर्ची पहुंचा दिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान के प्रति मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। साथ ही मतदान दिवस से पहले बीएलओ मतदाताओं को मतदान पर्ची पहुंचा दें। जिससे मतदाताओं को मतदान के समय कोई असुविधा न हो और कोई वोटर मतदान से वंचित न रहे।