दिल्लीराष्ट्रीय

Top Update : बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज , आठ जून को पीएम मोदी पद की ले सकते है शपथ

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिल गई है। बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी शनिवार 8 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है।

Advertisements

हालांकि फिर भी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए 99 सीटों पर जीत हासिल की है। कई राज्यों से मंत्रियों का दिल्ली आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। नीतीश कुमार भी तेजस्वी यादव के साथ एक ही फ्लाइट में बैठकर दिल्ली आ गए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार पीएम पद की शपथ लिए जाने से पहले ही जीत की बधाई और तीसरी टर्म के लिए शुभकामनाओं के संदेश आने शुरू हो गए हैं। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, बारबोडोस पीएम मिया अमोर, मोट्टले, जमैका पीएम एंड्र्यू होलनेस, मालदीव राष्ट्रपति एम मोइज्जू, इसी देश के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नाशीद और अब्दुल्ला शाहिद, नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, मॉरिशस पीएम परविंद जुगनाथ, भूटान पीएम टी शेरिंग के बधाई और शुभकामना संदेश आए हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंहे, कार्यकारी और राष्ट्रपति महेंद्र राजपक्षे के अलावा विपक्ष के नेता सरत फोनसेका, सजित प्रेमदासा आदि के भी संदेश आए हैं।प्रधानमंत्री पीएम बनने की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। साल 2014 के बाद 2019 और अब 2024 में भी पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button