Ghazipur News: प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार अंसारी का शव मां बाप के कब्र के पास सुपुर्द, ए, खाक किया गया

गाजीपुर । प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शव को मां,बाप की कब्र के पास कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।इस दौरान भारी संख्या में अंसारी परिवार के समर्थकों की भीड़ बहुत बड़ी संख्या में उमड़ पड़ी। जनाजे की नमाज के दौरान लोग कब्रिस्तान के भीतर जाने के लिए होड़ मचाते दिखे। बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी की मौजूदगी में प्रक्रिया पूरी कराई गई। भीड़ कंट्रोल करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की।मुख्तार के इंतकाल के बाद शनिवार की सुबह जनाजे की नमाज के बाद कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ भीतर घुसने को बेताब दिखी। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को गेट से दूर किया। इसके बाद मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई । वहीं, कब्रिस्तान में मुख्तार की बॉडी को सुरक्षित अंदर ले जाया गया। उसे दफनाने की प्रक्रिया को पूरा कराया जाता रहा।मुख्तार अंसारी का सुपुर्दे खाक के लिए कालीबाग कब्रिस्तान में परिवार के लोग पहले से पहुंच गए थे। मुख्तार के भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी और छोटा बेटा उमर अंसारी कब्रिस्तान में मौजूद रहे। इनके अलावा बड़ी संख्या में मुख्तार समर्थक वहां मौजूद रहे है । बड़ा बेटा अब्बास अंसारी अभी कासगंज जेल में बंद है। उसे जनाजे में शामिल होने के लिए जमानत नहीं मिली। बता दे की जब आधी रात को मुख्तार अंसारी का शव घर पहुंचा तो उनके रहनुमा’ के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । मुख्तार अंसारी के समर्थकों के बीच उसको कंधा देने के लिए होड़ मची रही । इससे पहले कालीबाग कब्रिस्तान पर पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला हुआ था।