Varanàsi : काशी में कार्तिक सूर्य षष्ठी के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में द्रौपदादित्य सूर्यदेव की विशेष पूजा

वाराणसी। आज, 07 नवम्बर 2024 को, काशी विश्वनाथ धाम में सूर्योपासना का अनुपम पर्व छठ पूजा, कार्तिक सूर्य षष्ठी के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। काशी के द्वादश प्रधान आदित्यों में से एक, द्रौपदादित्य, जो श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिष्ठित हैं, की विशिष्ट पूजा-अर्चना श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संपन्न हुई। इस आयोजन में मंदिर न्यास ने अपनी परंपरा को निभाते हुए पूरी विधि-विधान के साथ इस पावन अनुष्ठान का आयोजन किया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण ने रुद्र धाम में भगवान आदित्य की विधिपूर्वक पूजा अर्चना के लिए सभी शास्त्रीय और लोकाचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं। इस अवसर पर आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ हुआ, जिससे भगवान दिवाकर का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, और स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस लोकपर्व के प्रतीकात्मक स्वरूप का आयोजन भी न्यास द्वारा किया गया, जिसमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट क्षेत्र प्राधिकरण में कार्यरत डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण ने अपने परिवार की परंपरा के अनुसार छठ पूजा का व्रत और पूजन किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुरोध पर श्री शंभू शरण ने याजक की भूमिका निभाते हुए सपत्नीक इस लोक पर्व का पारंपरिक अनुष्ठान किया और श्री विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में सायंकालीन सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

इसके अतिरिक्त, संकटहरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर में भी काशीवासियों की सहभागिता से छठ का सामूहिक आयोजन संपन्न हुआ। न्यास के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश कुमार और नायब तहसीलदार श्री मिनी एल शेखर की देखरेख में हुए इस उत्सव में मंदिर परिसर सूर्योपासना के मधुर लोक गीतों से गूंज उठा। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई, जो इस पर्व की विशेष परंपरा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सभी सनातन अनुयायियों के अखंड सौभाग्य और समृद्धि की कामना करता है।