उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News: ऐतिहासिक होगा काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का शोभा यात्रा , स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी ने ले ली है जिम्मेदारी

वाराणसी । काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव जी की वर्ष 1954 में निर्मित स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य 71 वीं शोभायात्रा दिनांक 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 7.00 बजे चौखम्भा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में निकाली जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने बताया कि 71 वें शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे पुलिस घुड़सवार चलेंगे। उनके साथ ताशा बाजा के साथ भक्तगण ध्वजा पताका लिए अग्रीम पंक्ति में चलेंगे। साथ ही कमेटी के संस्थापक द्वय स्वर्गीय किशुनदास जी और स्वर्गीय भीकू सिंह जी की तस्वीर भी सुसज्जित रथ पर चलेगी। बैंड पार्टी सुमधुर धुन बिखरते चलेंगे साथ में माता स्वरूप प्रतिमाएं अपने करतब दिखाते हुए चलेंगी। 11सुसज्जित और छतरी युक्त घोड़ों पर देव प्रतिमाएं राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन हनुमान जी के साथ ध्वजा पताका लिये ध्वज वाहक भी विराजमान रहेंगे साथ ही पाइप बैंड का आकर्षण भी रहेगा। कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, दुर्गा जी, काली जी, हनुमान जी की भी आकर्षक झांकी रहेगी। इवेंट प्लानर की टीम नीरज सेठ के नेतृत्व में रास्ते भर भजन प्रस्तुत करती रहेगी। अध्यक्ष ने बताया कि गोविंदेश्वर महादेव की आकर्षक झांकी तथा डमरू दल भी शोभायात्रा के केंद्र बिंदु होगे। शोभायात्रा के अंत में शहनाई के साथ फूलों से सुसज्जित बाबा का स्वर्णिम रथ होगा व साथ ही भैरवभक्त जन भी होगें। अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा बाबा के भक्तों द्वारा लगभग 40 स्थानों पर पूजा अर्चना भी होगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि भव्य शोभायात्रा के कुशल संचालन हेतु शोभायात्रा मंत्री जनार्दन प्रसाद वर्मा के सहयोगी के रूप में कमेटी के पदाधिकारियों की टीम बनाई गयी है। कमेटी के महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा काठ की हवेली चौखम्भा से प्रारंभ होकर बीबी हटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय,दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविन्दपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुंआ, गोलघर, भुतही इमली होते हुए शोभायात्रा कालभैरव मंदिर पर जाकर संम्पन्न होगी। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के स्वयंसेवक, वाकि-टाकी के साथ शोभायात्रा के कुशल व व्यवस्थित संचालन में सहयोग करेगें। कमेटी के महामंत्री ने बताया कि बाबा की स्वर्ण रजत प्रतिमा मंदिर में प्रतिस्थापित कर भव्य श्रृंगार, पूजन व भैरवभक्तजनों को दर्शन हेतु बाबा श्री कालभैरव की स्वर्ण-रजत पंचबदन प्रतिमा स्थापित की जायेगी। सायंकाल पंडित जयकृष्ण दीक्षित के आचार्यत्व में बसंत पूजा होगी तथा रात्रि समयानुसार 11:00 बजे तक दर्शन पूजन का कार्य अनवरत चलता रहेगा तथा महाआरती के पश्चात श्रृंगार कार्यक्रम संम्पन होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण से भी टीम बनाकर प्रसाद वितरण की उचित व्यवस्था की गई है।शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के आयोजन में मीडिया संयोजन का प्रभार डॉ. कैलाश सिंह विकास एवं किशोर सेठ को सौपा गया है। पूरे मंदिर परिसर में तथा भैरवनाथ चौराहे से लेकर कालभैरव द्वार तक विद्युत झालरों इत्यादि तथा फूल मालाओं से भव्य सजावट कि जाएगी। उन्होंने काशी की धर्म परायण जनता से अपने प्रतिष्ठानों को दोपहर 1:00 बजे तक बंद कर शोभायात्रा में सपरिवार शामिल होने की अपील की। साथ ही आग्रह किया कि मंदिर में सपरिवार दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। शोभायात्रा मंत्री जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के मार्गों की मरम्मत गोलघर में लगे लोहे के एक गार्डर को निकालने, चूने का छिड़काव सफाई व्यवस्था तथा मंदिर क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था के लिए विगत दिनों नगर आयुक्त व कोतवाली जोनल अधिकारी को पत्रक सौंपा गया है। शुक्रवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह शोभायात्रा मंत्री जनार्दन प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष विष्णु सेठ, श्यामसुंदर सिंह, कृष्ण कुमार सेठ, डॉ. कैलाश सिंह विकास, किशोर सेठ, घनश्याम सेठ, अनुज गौतम, राजू वर्मा, संदीप सेठ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button