Varanasi News: काशी विद्यापीठ ,एससी/एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति फॉर्म संशोधित करने का एक और मौका

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति फॉर्म संशोधित करने का एक और मौका मिला है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिनके छात्रवृत्ति फॉर्म का अग्रसारण द्वितीय चरण में हुआ है और उनका फॉर्म सस्पेक्ट या संशोधन में है तो वे 26 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक अपना फॉर्म संशोधन कर सकते हैं। छात्रों को संशोधित विवरण के साथ अपना छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का फॉर्म विशेष प्रकोष्ठ विभाग में जमा करना होगा, जिससे उनका छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का फॉर्म ऑनलाइन अग्रसारित किया जा सके।
साथ ही उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जिनका प्रथम चरण में संशोधन नहीं हो पाया वे भी उक्त तिथि के अन्तर्गत अपने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के फॉर्म के संशोधन का प्रयास करें। यदि उनका फार्म ऑनलाइन संशोधित हो जाता है तो वे संशोधित फॉर्म के साथ संशोधन विवरण जमा करें, जिससे उनके फॉर्म का भी ऑनलाइन अग्रसारण किया जा सके। उक्त तिथि तक यदि सम्बंधित छात्र-छात्राएं अपने फॉर्म का संशोधन करके विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय में जमा नहीं करते हैं तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।