उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: मकर संक्रांति पर संगम में उमड़ा जनसैलाब , 25 लाख श्रद्धालु संगम में लगाए आस्था की डुबकी

प्रयागराज । माघ मेले में मकर संक्रांति का पर्व आज मनाया गया। इस मौके पर संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । देर रात से ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुंच रहे थे। सुबह 5 बजे से संगम नोज पर स्नान दान शुरू हुआ। श्रद्धालु हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ स्नान किए पूरा माहौल भक्तिमय रहा । भीड़ को देखते हुए इस बार स्नान के लिए 8 घाट बनाए गए हैं। रविवार को 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई । आज यह आंकड़ा 25 लाख तक पहुंच गया । फिलहाल, पूरे माघ मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। करीब 35000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। अयोध्या में भी सुबह से ही लोग सरयू में स्नान-दान कर रहे हैं। इसके बाद मंदिरों में दर्शन करने जा रहे हैं। सुबह से करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button