दिल्ली

New Delhi: मां के घर में बेटी ने की चोरी , लाखो रुपए मूल्य के आभूषण व नगदी लेकर हुई फरार

नई दिल्ली ।पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में सेवक पार्क इलाके में विगत दिनों कमलेश नामक एक बेटी अपनी मां के ही घर में बुर्का पहन कर चोरी करने घुस गई और लाखो रूपए के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़िता ने चोरी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई । रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की तो कहीं कोई घर में जबरन घुसने के संकेत नहीं मिले और घर के मेन दरवाजे और अलमारी को तोड़ा नहीं गया था।
पुलिस टीम ने जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बुर्का पहने एक महिला को संदिग्ध रूप से घर में प्रवेश करते देखा। पुलिस ने कमलेश की बड़ी बेटी श्वेता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इस चोरी की योजना इसलिए बनाई क्योंकि उसकी मां उसकी छोटी बहन से अधिक प्यार करती थी। नफरत की भावना उस पर हावी हो गई और उस पर कुछ कर्ज भी था।श्वेता ने पुलिस को बताया कि उसने अपना बकाया चुकाने के लिए यह योजना बनाई। उसने बताया कि उसने जो आभूषण चुराए उनमें से कुछ उसके थे, जिन्हें उसने अपनी मां से रखने के लिए कहा था, जबकि बाकी आभूषण उसकी मां ने उसकी बहन की शादी के लिए बनाए थे। पुलिस ने बताया कि फिर उसने खुलासा किया कि कैसे उस दिन की उसने योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि श्वेता पहली बार जनवरी में अपनी मां के घर से बाहर चली गई। कुछ दिनों तक, कमलेश ने अपनी बड़ी बेटी को उसके नए घर की व्यवस्था करने में मदद की। छोटी बेटी के काम पर जाने के बाद वह श्वेता के पास आती थी। इसी का फायदा श्वेता ने उठाया। लूट के दिन श्वेता ने सबसे पहले अपनी मां के घर की चाबियां चुराईं और सब्जी खरीदने के बहाने अपने नए घर से बाहर निकली। इसके बाद वह बुर्का पहनने के लिए सार्वजनिक शौचालय में गई और अपनी मां के घर पहुंची, जहां उसने चाबियों से मुख्य दरवाजा और अलमारी का लॉकर खोला और आभूषण और नकदी लेकर भाग गई। पुलिस ने कहा कि जब कमलेश को इस चोरी के बारे में पता चला और उसने उसे सूचित किया, तो श्वेता ने चिंतित और परेशान होने का नाटक किया। सोचा कि कोई उस पर शक नहीं करेगा। श्वेता ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने गहने बेच दिए हैं। हालांकि पुलिस उन्हें बरामद करने में कामयाब रही है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button