Varanasi News: बाबा नगरी में ड्रोन के माध्यम से बजा शिव का डमरू , काशी विश्वनाथ मंदिर का दृश्य उभरते ही हर हर महादेव के लगे नारे

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी नगरी में गुरुवार देर शाम घाटों पर अद्भुत और आकर्षक नजारा देखने को मिला । अद्भुत शो को देखने पर हर कोई अपने कैमरे में कैद करने लगा हर किसी की निगाहे आसमान में टिकी रह गई ।




बता दे की जिस समय दशाश्वमेध घाट के गंगा पार रेती पर 1000 ड्रोन उड़े उस समय घाट पर मौजूद लोगो ने हर हर महादेव का उद्घोष करने लगे ।
ड्रोन शो के दौरान घाट पर फिर एक बार मोदी सरकार का नारा गूंजने लगा इसको सामने आते ही हर हर मोदी के नारे भी लगने लगे ।


ड्रोन शो में कमल का फूल, गंगा विलास क्रूज सहित नमो घाट का दृश्य देखकर हर कोई मुग्ध हो गया। गंगा आरती के बाद ड्रोन शो की शुरुआत हुई। करीब 15 मिनट के इस शो को देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी । ड्रोन शो में वंदे भारत, विश्वनाथ कॉरिडोर, कमल के साथ ईवीएम सहित कई कलाकृतियां दिखाई गईं।


ड्रोन से गंगा विलास क्रूज बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। आसमान में विशालकाय कमल देखकर हर किसी ने उसके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया । वही ऐतिहासिक गंगा आरती भी आकर्षण का केंद्र रहा । इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।