उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : वाराणसी के लंका में जमुना दास बेकर की नई शाखा का भव्य उद्घाटन

शेखर पाण्डेय

Advertisements

वाराणसी। वाराणसी के लंका में बीएचयू गेट के पास स्थित जमुना दास बेकर का नया स्टोर खुल गया है, जिसका उद्घाटन पूर्व एमएलसी अशोक धवन ने किया। इस अवसर पर व्यापारी नेटवर्क के कई व्यवसायी उपस्थित थे। जमुना दास बेकर के मालिक अमित लखमानी और आरती लखमानी ने बताया कि यह स्टोर वाराणसी के लोगों को एक नए और अनोखे अनुभव का अवसर प्रदान करेगा। यहाँ पर ग्राहकों को कस्टमाइज्ड केक, बेकरी आइटम्स, और भारतीय और चीनी व्यंजनों के साथ एक रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी।

व्यापारी नेटवर्क के संस्थापक अपूर्व मित्तल ने बताया की जमुना दास बेकर 76 साल पुरानी बेकरी की दुकान है । इसकी अन्य शाखाएं कोड़ई चौकी, सिगरा व पांडेयपुर में संचालित हैं । लोगों की माँग व शॉप के प्रति उत्साहवर्धन देखते हुए, लंका पे शॉप खोलने का निर्णय किया गया। पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री अशोक धवन ने इस अवसर पर कहा कि यह स्टोर वाराणसी के लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा और यह शहर की आर्थिक विकास में भी योगदान करेगा। जमुना दास बेकर के उद्घाटन पर उपस्थित व्यापारी नेटवर्क के व्यवसायियों व अतिथिगण ने इस स्टोर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button