Prayagraj: जोगी घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से दो किशोर की मौत

प्रयागराज । अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद स्थित जोगी घाट पर सोमवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो किशोर के डूबने से मौत हो गई जबकि एक किशोर को गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया । बता दे कि शाहगंज थाना क्षेत्र के अटाला के रोशनबाग के रहने वाले दो किशोर रोमन और सैफ दोस्त थे। दोनों सोमवार को स्नान करने के लिए दरियाबाद के जोगी घाट पर गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए।
साथ में गए दोस्त जब तक कुछ समझ पाते दोनों पानी में समा गए। शोरगुल मचाने पर घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला। सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।