उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News : भांवरकोल बसनिया चट्टी पर दबंगई कर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। शुभम कुमार सिंह निवासी ग्राम बसनिया, थाना भांवरकोल की दुकान पर दबंगई कर मारपीट और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में संदीप यादव पुत्र दिनेश यादव सहित 7 नामजद और 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट और फायरिंग की तहरीर दी गई थी। इसके आधार पर थाना भांवरकोल में मु0अ0सं0 144/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 352, 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- पप्पू यादव पुत्र विसर्जन यादव, निवासी बसनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर।
- अवनीश गुप्ता पुत्र अमरनाथ गुप्ता, निवासी बसनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर।
- राजमणी यादव पुत्र स्व0 केदार नाथ यादव, निवासी बसनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर।