वाराणसी परिक्षेत्र के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक ने संभाला कार्यभार,अपराध नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : डॉ ओपी सिंह

वाराणसी । परिक्षेत्र के नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सख्ती हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। परिक्षेत्र के जिलों में इस समय जो शीतकालीन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उस पर हम अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। बनारस से लेकर बलिया तक कहीं भी नागरिक जब चले तो उनको यह एहसास हो कि पूरा क्षेत्र अपराध से मुक्त है और लोग भय मुक्त वातावरण में विचरण कर सकते हैं। पुलिस और जनता का संबंध अच्छा रहे अपराधी पुलिस से डरे और जनता पुलिस को अपना मित्र समझे यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। पुलिस के लोगों को यह निर्देश है कि जब भी कोई पीड़ित फरियाद लेकर थाने में जाए या पुलिस अधिकारी के पास आए तो उसे यह एहसास हो कि पुलिस उसकी मित्र है। अगर उनके परिजनों के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो इस चीज को हमेशा पुलिसकर्मियों को दिमाग में रखना होगा की जनता को जल्द से जल्द न्याय मिले। जो जिस भी स्तर पर पुलिस विभाग में नियुक्त है मेरी अपेक्षा है की उसे अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अनुपालन करना होगा। काशी के लोगों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि, यह जीवंत नगरी है। जिस तरह पूरी दुनिया में काशी का नाम है उसी के अनुरूप भय मुक्त वातावरण में लोग दर्शन पूजन और धार्मिक क्रियाकलापों को अंजाम दें। काशी अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र है। यहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं उन्हें भी बेहतर पुलिसिंग का एहसास कराना पुलिस विभाग का कर्तव्य है। ज्ञातव्य है की उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मूल निवासी डॉक्टर ओपी सिंह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पूर्व ललितपुर, झांसी, बदायूं और गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर काम कर चुके हैं तथा नोएडा, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, सीतापुर, फैजाबाद, बुंदेलखंड, कुशीनगर आदि स्थानों पर विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। डॉक्टर ओपी सिंह की प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज से तथा उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। उनकी प्राथमिकताओं में जन समस्या का निस्तारण, शासन की नीतियों पर चलना, पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाना, अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलना शामिल है। माफियाओं के खिलाफ गाजीपुर में कड़ी कार्रवाई करके चर्चा में आए थें और माफियाओं के कई भवनों पर बुलडोजर चलवाया था। इससे अपराधी खौफ खाते थें।