Delhi : तीन मंजिला होटल में लगी आग से मची अफरातफरी , सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया

नई दिल्ली। करोल बाग स्थित एक तीन मंजिला होटल में आग लगने से मची अफरातफरी के बीच एक बच्चे सहित तीन लोगो को बाहर निकाल लिया गया ज्यादातर लोग सुरक्षित निकल गए, लेकिन सात लोग फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अलावा दमकल विभाग की सात गाड़ियां पहुंच कर निशांत 25 वर्ष रिंकी 26 वर्ष, अभिजीत 37 वर्ष और साहिल 25 वर्ष को बाहर निकाला गया।
सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि भूतल पर कूड़े में आग लगी थी। पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 4.07 बजे मिड टाउन होटल में आग की सूचना मिली थी।
दमकल विभाग की टीम ने करीब पांच बजे आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के समय होटल में स्टाफ और मेहमान सहित 25 से ज्यादा लोग थे।