Varanasi : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा 8 जून को यातायात लाइन स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

तदुपरान्त मासिक अपराध समीक्षा कर जनशिकायतों के
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, महिला अपराधों के प्रति जीरो टालरेंस, प्रत्येक घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही, सुगम यातायात व्यवस्था एवं साइबर अपराध के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा एवं समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।