उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान गहमागहमी के बीच हुआ संपन्न

प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए बुधवार को गहमागहमी के बीच मतदान संपन्न हुआ । चुनाव को लेकर कई दिनों से गहमागहमी चल रही थी बुधवार को सुबह से ही मतदान के लिए बड़ी संख्या में वकील हाईकोर्ट पहुंचे । इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त करते हुए रूट डायवर्जन कर दिया गया था। पानी की टंकी और पत्थर गिरजाघर से गैर अधिवक्ताओं के वाहनों को हाईकोर्ट की तरफ जाने की अनुमति नहींं दी जा रही थी। हाईकोर्ट के आसपास प्रत्याशियों की तरफ से स्टाल लगाए गए हैं।

Advertisements

चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए 9684 मतदाता 206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 16 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 520 महिला, 81 वरिष्ठ अधिवक्ता और 30 वर्ष से ऊपर की वकालत करने वाले 700 अधिवक्ताओं के लिए अलग बूथ शामिल रहा ।मतदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के साथ ही 150 सहायक चुनाव अधिकारी और अध्यक्ष, सचिव के कुल 20 प्रत्याशियों के एक-एक पर्यवेक्षक कर रहे हैं। सुबह दस बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button