Varanasi News: भाजपा के लोग धर्म विरोधी है विश्वनाथ मंदिर में अपना श्रृंगार कराना बाबा का अपमान : अजय राय ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा के लोग सबसे बड़े धर्म विरोधी है , हाल ही में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में माथा टेकने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उन्होंने बाबा का अपमान किया है, क्योंकि जिस वस्तु से बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार होता है उन वस्तुओं से उन्होंने अपना श्रृंगार कराया। एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना था की उनके सांसद ने ही कह दिया है कि जब 400 के पार सीटें आएंगी तो संविधान को बदला जाएगा। अब मायावती जी को सोचना होगा कि जिस संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर थे। उस संविधान को वह बचाने का काम करें। एक सवाल के जवाब में उनसे पूछा गया कि, भाजपा के लोग कहते हैं कि CAA का विरोध करने वाले विपक्षी दल हिंदू विरोधी हैं, तब अजय राय का कहना था कि भाजपा के लोग ही सबसे बड़े हिंदू विरोधी है।