उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि: मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने धाम पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने लाइन में लगे श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी सुविधाओं का जायजा लिया और सभी से व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग की अपील की। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए ‘हर हर महादेव’ के जयघोष किए।
इस अवसर पर नागा साधुओं के धाम पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। गोदौलिया क्षेत्र सहित आसपास का पूरा इलाका भक्तों से खचाखच भरा रहा, जिससे काशी की धार्मिक भव्यता और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।