उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : काशी को मिला विश्वस्तरीय खेल मैदान: एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना का भव्य उद्घाटन, खिलाड़ियों और गणमान्यजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। महाराजा डॉ विभूतिनारायण सिंह की स्मृति में कमच्छा स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के सामने महाराजा विभूतिनारायण सिंह स्पोर्ट्स एरीना (एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना) का शुभ उद्घाटन समारोह सोमवार को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महाराजकुमारी विष्णु प्रिया ने फीता काटकर एवं विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम की अध्यक्षा महाराजकुमारी कृष्णप्रिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना का शुभ उद्घाटन किया।

एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना के प्रबंध निदेशक वल्लभ नारायण सिंह ने बताया कि काशी में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना का शुभारम्भ किया गया है। पिछले एक लंबे अरसे से स्थानीय खिलाड़ियों के बीच इस तरह के खेल मैदान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह वाराणसी का पहला ऑल-वेदर बॉक्स क्रिकेट और फुटवाल आर्टिफिशियल टर्फ है। यहाँ आप दिन और रात, दोनों समय खेल सकते हैं।

हर उम्र के लोगों के लिए यह एक आदर्श स्थान है। यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। यहाँ विश्वस्तरीय टर्फ क्वालिटी और रात में खेलने के लिए बहुत अच्छी और पर्याप्त फ्लड लाइट्स लगी हैं। हमारे पास पार्किंग की सुविधा भी है। सभी खेल उपकरण हमारी ओर से दिए जाएँगे, बस लोगों को आकर खेलना होगा। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक सिंह, महाराज कुमारी हरप्रिया, कुंवर ईशान राज परिवार के अंबु पद्मनाभ, श्रीमन माधव, नवनीत प्रिया, विक्रमादित्य , शीतला मंदिर के महंत पं अवशेष पांडेय कल्लू महाराज, वरिष्ठ खेल पत्रकार आर संजय, मिलन श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशी सिंह, राष्ट्रीय खिलाडी वंदना सिंह, बी एल डब्ल्यू के कोच विनोद सिंह, बैडमिंटन कोच एस डी ओझा, वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र बाजपेई, उद्योगपति आदित्य नारायण सिंह, बालगोविंद राय, उद्योगपति प्रिंस जायसवाल सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button