उत्तर प्रदेश

UP : एटीएस और मुरादाबाद पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी उल्फत हुसैन को 18 साल बाद किया गिरफ्तार

मुरादाबाद । आतंकवाद निरोधक दस्ता और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के फरार आतंकी व 25 हजार का ईनामी उल्फत हुसैन को 18 साल बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं । उसने पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ली थी और मुरादाबाद में बड़ी वारदात की फिराक में था।
उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक, निवासी फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ (जम्मू-कश्मीर) वर्ष 2001 में मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। इस मामले में उल्फत हुसैन के खिलाफ 307 आईपीसी, आर्म्स एक्ट, पोटा और क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। वर्ष 2015 में उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। दो मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।एटीएस की जांच में सामने आया कि उल्फत हुसैन ने 1999-2000 में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद वह मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसके पास से बरामद हथियार और विस्फोटक पाकिस्तान से लाए गए थे। एटीएस सहारनपुर और मुरादाबाद पुलिस की टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से गिरफ्तार किया। एटीएस प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार उज्जवल, थाना कटघर के उपनिरीक्षक विमल किशोर, विपिन कुमार और एटीएस की सहारनपुर फील्ड इकाई की टीम शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button