उत्तर प्रदेशवाराणसी
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारिया जोरो पर , जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी । अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो पर है। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, 500 साल के इंतजार के बाद राम लला अपने महल में विराजित होंगे। जिसे लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है। हर राम भक्त को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को काशी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट से झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाकर शुरुआत किया । जो 22 जनवरी तक चलता रहेगा । साथ ही काशी के मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । अयोध्या जाने वाले मार्ग को ग्रीन कारीडोर के रूप में तैयार किया जाएगा और काशी के 100 प्रमुख मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन होगा ।