Varanasi : पहलगाम हमले के विरोध में दशाश्वमेध व्यापार मंडल ने निकाला विजय जुलूस, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम

Shekhar pandey
वाराणसी। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस बेरहमी से लोगों को मारा उससे पूरा देश व्यथित है, पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इन हमलों की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, हमले के 15 दिनों बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर नौ स्थलों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। दशाश्वमेध व्यापार मंडल द्वारा चितरंजन पार्क से व्यापारियों एवं नागरिको ने विजय जुलूस निकाल कर इस कार्रवाई पर भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की और भारत माता जय की उदघोष कर प्रधानमंत्री मोदी से देश की सुरक्षा के लिए बाकी बचे हुए आतंकियों एवं आतंकी शिविरों का सफाया किया जाने की मांग की, जिससे भविष्य में फिर ऐसी जघन्य घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीनारायण खेमका, अशोक जायसवाल, सुरेश तुलस्यान नरसिंह दास उप सभापति, दीपक वासवानी, विनय यादव, गोकुल शर्मा, प्रेम पेशवानी, महेश पोद्दार, मन्नू जेसवानी, मनोज जादवानी, सुशील मोहनानी, अनिल सेठ अनु, जितेंद्र आर्य, भगवान दास जाजानी, संदीप त्रिपाठी, सोमनाथ यादव, परमानंद रुपाणी, जसवंत खेमानी, कमल किशोर खत्री, तुलसी खान चंदानी, सुशील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।