मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभागीय टी , 20 ,क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

वाराणसी । 09 जनवरी मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को लहरतारा स्थित रेलवे मिनी स्टेडियम के क्रीड़ा स्थल में वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बल्लेबाजी कर के किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक,परिचालन, श्री आर.के.सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आप) श्री अनिल श्रीवास्तव,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा,मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच में लेखा विभाग और विद्युत विभाग के बीच में खेला गया। इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा दोनों टीम के कप्तानों के बीच टाँस कराकर प्रतियोगिता का आगाज किया । इसी क्रम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लेखा विभाग की पूरी टीम 16.1 ओवर में 93 रन बना कर ऑल आउट हो गई। लेखा विभाग की तरफ से रवि और योगेश ने 24 बॉल पर 17 रन तथा अजय ने 13 बॉल पर 11 रन बनाए अतिरिक्त रनों की संख्या 25 थी। विद्युत ऑपरेशन की ओर से विनीत ने चार ओवर में 17 रंग के तीन विकेट, राजेश ने तीन ओवर में 14 रन देख तीन विकेट और विपिन ने 3.1 ओवर में 16 रन देख तीन विकेट लिए।

93 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत ऑपरेशन की टीम ने 10.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। विद्युत ऑपरेशन की टीम की तरफ से अभिजीत ने 20 बॉल पर चार चौकों और एक चाको की मदद से 26 रन, रामदयाल ने 17 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन तथा नादिर ने 12 बॉल पर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए अतिरिक्त रनों की संख्या 30 थी। केवल 4 ओवर में 17 रन देखकर तीन विकेट लेने वाले विद्युत ऑपरेशन के खिलाड़ी विनीत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल के द्वारा दिया गया। अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल का मैच लेखा(एकाउंट्स) और रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला जाएगा।