Varanasi News: वाराणसी में विदेशी डेलीगेट्स के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मार्ग व्यवस्था एवं घाटों का किया गया निरीक्षण , दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी । आगामी 13/14 अप्रैल 2024 को जनपद वाराणसी में विभिन्न देशों के डेलीगेट्स के आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी वाराणसी श्री एस. राजलिंगम द्वारा मार्ग व्यवस्था व नमो घाट पर पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ० के० एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त श्री एस० चन्नपा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री हृदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री चन्द्रकान्त मीणा, पुलिस व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त द्वारा जनपद वाराणसी में विभिन्न देशों के डेलीगेट्स के आगमन भ्रमण के दृष्टिगत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डेलीगेट्स की सुरक्षा, आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।