Varanàsi News : गौ माता की सेवा का संकल्प समारोह संपन्न

वाराणसी। अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के तत्वावधान में अन्नपूर्ण सभागार, रामकटोरा में एक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम बचन पांडेय ने उपस्थित जनसमूह को गौ माता की सेवा का संकल्प दिलाया। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) काजल तिवारी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन पं. गंगा सहाय पांडेय द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन तारा यादव ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, उनमें सुशील दूबे, दीपक रस्तोगी, बीना काजल तिवारी, अमल मिश्रा, सीमा विज, खेता वर्मा, शिप्रा श्रीवास्तव, राधेमोहन पांडेय, राजकवि गिरीश पांडेय ‘बनारसी’, अविनाश मिश्रा, दिनेश दत्त पाठक, आनंद कृष्ण ‘मासूम’, ओम भुलक्कड़ ‘बनारसी’, विजय चंद्र वियाठी, राजेश कुमार सिंह, सरस्वती मिश्रा, शमशुल आरफीन, और सिद्धनाथ शर्मा प्रमुख थे।