उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में शिवरात्रि संगीत महोत्सव: 25-27 फरवरी को होगी सांस्कृतिक संध्या

वाराणसी। पूज्य संत रमेश भाई ओझा “भाई श्री” के पावन सानिध्य में विगत् 34 वर्षों से शिवरात्रि संगीत महोत्सब होता चला आ रहा है। इस वर्ष यह त्रिदिवसीय संगीत महोत्सव 25, 26 व 27 फरवरी को सायं 7:00 बजे से श्री हनुमान प्रसाद पो‌द्दार अंधविद्यालय, दुर्गाकुण्ड, वाराणसी के प्रांगण में होगा। इसमें पद्मश्री सतीश व्यास (संतूर), श्रीमती जयंतीमाला (कथक नृत्य), सुप्रसिद्ध श्रीमती आस्था गोस्वामी (शास्त्रीय गायन) इत्यादि नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम संठ किशोरी लाल जालान सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के तत्वावधान में होता है। कार्यक्रम संयोजक केशव जालान, कृष्ण कुमार जालाग ने उपरोक्त जानकारी आज हनुमान प्रसाद पो‌द्दार अंध विद्यालय, दुर्गाकुण्ड, वाराणसी परिसर में दी।
उन्होने बताया कि पूज्य संत रमेश भाई के पावन सानिध्य में इस त्रिदिवसीय शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारम्भ 25 फरवरी को पं0 जवाहर लाल के वादन “शहनाई” (वाराणसी) व श्रीमती भावना क्याल. आरिका क्याल, रिचा जालान के “नृत्य” से होगा। द्वितीय कार्यकम उपशास्त्रीय गायक भगीरथ जालान का “गायन” होगा। महोत्सव की प्रथम निशा का समापन पद्मश्री सतीश व्यास (मुम्बई) के वादन “संतूर” से होगा। 26 फरवरी को द्वितीय निशा के कार्यक्रम की शुरूआत पं0 अजय प्रसन्ना (नई दिल्ली) के “बांसुरी” वादन से होगा। द्वितीय कार्यक्रम में श्रीमती जयंतीमाला व सुश्री ऋषिका मिश्रा (मुम्बई) के “कचक नृत्य” से होगा। महोत्सव की द्वितीय निशा का समापन श्रीमती आरती अंकलीकर (मुम्बई) के शास्त्रीय गायन” से होगा। 27 फरवरी को महोत्सव की तृतीय निशा का प्रारम्भ श्रीमती आस्था गोस्वामी (वृन्दावन) के “शास्त्रीय गायन” से होगा, द्वितीय कार्यक्रम कंडिया बंधु (झारखण्ड) के वादन “सितार-सरोद” से होगा। इस वर्ष के शिवरात्रि संगीत महोत्सव का समापन श्रीमती विरजा मांडरे, श्यामजीत किरण (चेन्नई) के “भरतनाट्यम नृत्य” के प्रस्तुति से होगा।
पत्रकारवार्ता में संयोजक केशव जालान, कृष्ण कुमार जालान एवं भगीरथ जालान ने सम्बोधित किया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button