जीआरपी वाराणसी ने दिव्यांग श्रद्धालु को सकुशल ट्रेन में बैठाया

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने अपनी सेवा भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। दोपहर 3:30 बजे, श्रद्धालु सेंगर राव, निवासी सीताफल मंडी, इटावा, अपने पुत्र निवास राव के साथ काशी दर्शन के बाद अयोध्या जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे। सेंगर राव दिव्यांग थे, जिससे उन्हें प्लेटफार्म तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी।

परिस्थिति को देखते हुए, प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह से सहायता की गुहार लगाई गई। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए, जीआरपी पुलिस टीम की मदद से श्रद्धालु को व्हीलचेयर पर बिठाकर फूट ओवर ब्रिज के माध्यम से सुरक्षित रूप से प्लेटफार्म नंबर 6 तक पहुंचाया और उनकी अयोध्या जाने वाली ट्रेन में सकुशल बैठने की व्यवस्था करवाई।
श्रद्धालु और उनके परिजनों ने जीआरपी पुलिस की इस तत्परता और सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जीआरपी वाराणसी की इस सेवा भावना ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया।