Chhattisgarh

Chhattisgarh News: गौ हत्या सरेआम हो रही है,गौ मांस भी सरेआम बिक रहा है लेकिन देश की सरकार अब तक चुप है मौन है : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

भिलाई । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की है। वहीं गौ हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए कानून बनाने की मांग की है। बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी चर्चा में थे। उन्होंने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि मंदिर अधूरा है। अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती है। एक बार फिर शंकराचार्य चर्चा में हैं।दरअसल, छत्तीसगढ़ के भिलाई में गौ हत्या बंद करने और गाय को राष्ट्र माता घोषित करने को लेकर ज्योतिष पीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सुबह धरने पर बैठ गए। वे 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए सड़क पर आसन लगाकर धरने पर बैठे रहे । उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि गौ हत्या सरेआम हो रही है। गौ मांस भी सरेआम बिक रहा है, लेकिन देश की सरकार अब तक चुप है। मौन है। गौ हत्या को लेकर किसी तरह का कोई कानून नहीं बनाया गया है। सनातन और हिंदू समाज यह चाहता है कि गौ हत्या के लिए कड़े से कड़ा नियम-कानून बने, तो वहीं गौ हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चहिए। गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा भी दिया जाए। जगतगुरु अविमुक्तेश्वरनंद के इस धरने में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button