Varanàsi : महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षा को लेकर सीपी ने काल भैरव मंदिर का किया निरीक्षण

वाराणसी । पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को काशी के कोतवाली बाबा काल भैरव मंदिर में इंतजाम परखे। महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और आवागमन का खाका खींचा। मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास द्वार के साथ मार्ग भी जांचे। मंदिर के पुजारियों से वार्ता और विभिन्न सवालों के बीच सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को बेहतर प्लानिंग तैयार करने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सहयोग के लिए पर्यटक पुलिस चौकी होने की बात कही। महापौर के साथ बिंदुवार चर्चा भी की। शनिवार की रात महाकुंभ के चलते सीपी मोहित अग्रवाल ने मेयर अशोक तिवारी के साथ श्री काल भैरव मंदिर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग मार्ग बनाये जाने की बात कही। आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने और मार्ग में स्थित दुकानदारों को अतिक्रमण न किये जाने का निर्देश दिए।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी., एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक, एसीपी दशाश्वमेध धनन्जय मिश्र सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी मौजूद रहे।