Chandauli News : पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चंदौली जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा समस्त जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जनपद वासियों से अपील कि यदि किसी अपराधी या अपराध के बारें कोई सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नम्बर के माध्यम से सूचना दे सकते है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन,बस स्टैड, पिकनिक स्थान व अन्य संदिग्ध स्थानों पर व्यक्तियों एंव वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई कि सक्रिय अपराधी, असमाजिक तत्व व समाज में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह/भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले सावधान हो जाए जनपदीय पुलिस की सोशल मीडिया टीम व समस्त थानें पर लगाई गई गोपनीय टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना में संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।