उत्तर प्रदेशवाराणसी

Sultanpur News: ज्वैलर्स की दुकानदार से लुटेरों ने सरेआम हजारों रूपए सहित लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार

सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र में रविवार देर शाम बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए हनुमानगंज बाजार में स्थित ज्वैलर्स शॉप पर जेवरात व नकदी से भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई । मिली खबर के अनुसार भपटा निवासी संतोष सोनी हनुमानगंज बाजार में शंभूगंज रोड पर शिवराम साहू के कमरे में किराए पर ज्वैलरी की दुकान किए हैं। वह शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते हैं। रविवार देर शाम सवा आठ बजे के आसपास वह अपने बैग में करीब दस हजार की नकदी व ढाई तीन लाख के जेवरात भरकर दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच एक युवक काली अपाचे बाइक से उतरकर आया और उनका बैग लेकर भागने लगा। वह दुकान से निकलकर दौड़े तब तक वह अपाचे बाइक पर साथी के साथ बैठकर विकवाजितपुर गांव की ओर भाग निकला। इसकी सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ जमा हो गयी। वहीं देहात कोतवाली पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आसपास के सीसटीवी में भी एक युवक काली अपाचे से उतरकर बैग लेकर भागता दिख रहा है। सरेआम हुई दुस्साहसिक घटना से बाजार में लोग सहमें हुए हैं। घटना के संबंध में कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। हम मामले मे जांच पड़ताल कर रहे है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button