उत्तर प्रदेश
UP News: किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर रिश्वत की मांग , सीबीआई ने बैंक मैंनेजर को लिया गिरफ्त में

महोबा । लखनऊ की सीबीआई टीम ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग करने की शिकायत पर छापा मारकर बैंक मैनेजर को पकड़ लिया। बैंक में सीबीआई के अधिकारियों के पहुंचने से खलबली मच गई। सीबीआई टीम ने बैंक में छह घंटे से गहनता से जांच की है। मिली खबर के अनुसार थाना अजनर के बिजौरी गांव निवासी किसान मनोज राजपूत ने कस्बे की आर्यावर्त बैंक में छह माह पहले किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। पहली बार बैंक मैनेजर ने आवेदन निरस्त कर दिया था। जिसके बाद किसान ने दोबारा आवेदन किया था। किसान का आरोप है कि शाखा प्रबंधक वैभव खरे ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में छह हजार रुपये में बात तय हुई। जिसकी शिकायत किसान ने सीबीआई कार्यालय लखनऊ में दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर छापामारी की गई।