Varanasi : बड़ा गणेश लोहा व्यापार मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, शिवमय हुआ पूरा रास्ता

Shekhar pandey
वाराणसी। बड़ा गणेश लोहटिया लोहा व्यापार मंडल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो जैतपुरा स्थित श्री सिद्धेश्वर व ज्वहरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची, शोभायात्रा का मंदिर समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सावन के अंतिम सोमवार को व्यापार मंडल द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा बड़ा गणेश मंदिर प्रांगण लोहटिया से चलकर डीएवी कॉलेज, औसानगंज, डिगिया, जैतपुरा होते हुए ज्वहरेश्वर महादेव मंदिर में आकर संपन्न हुआ। शोभा यात्रा में सैकडों महिलाएं छप्पन भोग की थाली लेकर आगे-आगे चल रही थी तथा हजारों की संख्या में भक्तगण, गणपति बप्पा मोरया, हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे रास्ते भर वातावरण शिवमय हो उठा तथा मंदिर परिसर में समस्त भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर रात्रि पर्यंत प्रसाद वितरण एवं भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर संतोष गुप्ता पप्पू, विकास यादव, गोपाल अग्रहरि, विष्णु गुप्ता, सिंटू शर्मा, डॉ अजय जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, रमाशंकर गुप्ता, प्रमोद यादव मुन्ना, छोटे लाल यादव, जयप्रकाश यादव पुजारी, शंभू नाथ, सुधा, नेहा कक्कड़, माला जायसवाल, संजय जयसवाल, इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अभय स्वाभिमानी एवं राजेश सेठ ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।