उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : मंडलायुक्त तथा पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि की तैयारियों हेतु बैठक आहूत , बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कमिश्नर कौशलराज शर्मा एवं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए ,काशी विश्वनाथ मंदिर, सारंगनाथ मंदिर सहित जनपद में स्थित समस्त प्रमुख शिव मंदिरों में विशेष साफ सफाई, ड्रेनेज, सीवर की साफ सफाई पूर्व से ही करा लिया जाय।
मार्कण्डेय महादेव मंदिर में साफ सफाई सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बंदरों, छुट्टा पशुओं, आवारा कुत्तों के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे । शहर एवं मंदिरों के आस पास कही भी सीवर ओवर फ्लो न मिले। समस्त स्ट्रीट लाइट चेक कराकर ठीक करा लिया जाय। श्रद्धालुओं के सामान,जूता चप्पल रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था क्लॉक रूम का प्रबंध नगर निगम सुनिश्चित करे। नीचीबाग, मैदागिन सहित अन्य उपयुक्त स्थलों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। काशी विश्वनाथ सहित समस्त प्रमुख शिव मंदिरों पर लगातार साफ सफाई का प्रबंध, कई शिफ्ट में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाय।
सीआरपीएफ पुलिस आदि के समन्वय के साथ सुरक्षा का पर्याप्त प्रबंध रहे। गंगा नदी में भी सुरक्षा, साफ सफाई सहित पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित रहे।
पर्याप्त अधिकारियों की ड्यूटी अविलंब लगा लिया जाय।एनडीआरएफ, जल पुलिस की तैनाती रहे। चिकित्सा का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित रहे। भारी भीड़ के दृष्टिगत आवश्यक दवाइयों सहित मेडिकल टीम तैनात रहे।एम्बुलेंस की मुकम्मल व्यवस्था, डाक्टरों की टीम मुस्तैद रहे।
विद्युत विभाग सुरक्षा के दृष्टिगत भूमिगत एवं विद्युत तारों को नए सिरे से पुनः चेक करा लें। विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर कैंपस, स्टील रेलिंग आदि की सघन जांच करा लें। फायर सुरक्षा के दृष्टिगत भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। विभिन्न अखाड़ों के साधुओं द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के आयोजन के दृष्टिगत भी आवश्यक प्रबंध, जुलूस की टाइमिंग एवं रूट के सापेक्ष आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करा लिया जाय। खाद्य सुरक्षा विभाग अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की जांच करें। हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाए। पीडब्ल्यूडी को पर्याप्त मजबूत बैरिकेटिंग का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भीड़ प्रबंधन के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे। सुचारू ट्रैफिक का बेहतर प्रबंध रहे। इस अवसर पर सी पी मोहित अग्रवाल,एडीजी जोन पीयूष मार्डिया, ज्वाइंट सी पी डॉ के एजीलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा,नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सी ई ओ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वि/ रा, विद्युत विभाग, नगर निगम, पी डब्ल्यू डी, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button