Chandauli News: अलीनगर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ ,अनिल कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.05.2024 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गंजी प्रसाद तिराहे के पास से समय करीब 12.45 बजे चेकिंग के दौरान सफेद पिपिया में लिये करीब 20 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ प्रमोद पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम हथेरवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी मिली की उसके द्वारा खुद कच्ची शराब बनाकर बेच दिया जाता था , जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी हो जाती । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 78/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह चौकी प्रभारी जफरपुर हे0का0 सुधीर सिंह शामिल रहे ।