उत्तर प्रदेशवाराणसी

BNI बीएनआई वाराणसी के तीसरे वार्षिक मेंबर्स दिवस उद्‌भव 3.0 का कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

वाराणसी। बीएनआई पिछले 7 सालों से व्यापारियों के व्यापार करने के तरीके को आसान बना रहा है।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आयुष नरसरिया ने बताया की यह संस्था हर साल अपना मैबसे डे सेलिब्रेट करता है जिसमें कि बीएनआई मेंबर्स को अपने साल भर के बीएनआई परफॉरमेंस के लिए सम्मानित किया जाता हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा की नोट जो की एसपी जैन बिजनेस स्कूल मुम्बई के प्रोफेसर समिश दलाल ने दिया। जिन्होंने फैमिली बिज़नेस के महत्व के बारे में व्यापारियों को बताया। सीनियर लॉच डायरेक्टर हिमांशु गिनोदिया ने बताया कि 14 वे चैप्टर के लांच के साथ बीएनआई वाराणसी 650 मेम्बर्स का समूह बन गया है। कार्यक्रम के चैरपरसन अमन मेहरा ने बताया इस कार्यक्रम में वाराणसी और भारत के अलग अलग शहरो से आये हुए 700+ व्यापारीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Advertisements

सीनियर सपोर्ट डायरेक्टर अंशू मेहनोत्रा ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीएनआई वाराणसी के सदस्यों को अन्य क्षेत्रो से आये हुए बीएनआई के सदस्यों के साथ मजबूत बिजनेस रिश्तो को बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। कोलकता से आये एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विमल समल ने बताया कि बीएनआई व्यापारियों को उनके बिजनेस लक्ष्यों तक पहुँचने में उनकी मदत करता है। लखनऊ से आए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय तिवारी ने मैंबर्स को उनके साल भर की उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन जय खाँचन्दानी व डॉ स्वेता सरीन ने किया। रीजनल डायरेक्टर अंचल नर्सरिया ने आये हुए कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button