उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कसा शिकंजा , चार डीजे को किया जब्त

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे इत्यादि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को रामनगर पुलिस टिम ने सीज किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस टिम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कस्बा उपनिरीक्षक मय पुलिस टीम ने मानक से अधिक तीव्र ध्वनि में बज रहे चार डीजे साउंड सिस्टम को सीज कर वैधानिक कार्यवाही आरंभ कर दी है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब रामनगर कस्बे में निर्धारित ध्वनि सीमा से कई गुना अधिक ध्वनि में डीजे साउंड सिस्टम बजाए जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह के अनुसार 85 डेसिबल से अधिक ध्वनि पर लंबे समय तक रहने से श्रवण शक्ति स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती है।
100 डेसिबल से अधिक ध्वनि (जो डीजे सिस्टम से सामान्यतः उत्पन्न होती है) हृदय गति, रक्तचाप तथा मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती है। गर्भवती महिलाओं, वृद्धों, बच्चों व बीमार व्यक्तियों पर इसका प्रभाव और भी अधिक घातक हो सकता है। तीव्र ध्वनि विद्यार्थियों के अध्ययन और सामान्य जनजीवन में भी बाधा उत्पन्न करती है। इसलिए कानफोड़ू डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे इत्यादि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को सीज किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील की जाती है कि वे ध्वनि सीमा का पालन करें तथा सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी को निभाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button