उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : चकरघट्टा पुलिस ने तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर पांच गोवंश किया बरामद

चन्दौली , निष्पक्ष काशी । चकरघट्टा पुलिस ने दानुगढ़ा से पैदल हांककर वध हेतु बिहार ले जा रहे पांच राशि गौवंश बरामद करते हुए तीन शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक
आदित्य लांग्हे द्वारा गौतस्करी के प्रभावी रोकथाम लगाने व गोतस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा अवधेश नारायन मय हमराह द्वारा दिनांक 10.06.2025 को समय लगभग 21.36 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर दानूगढा, थाना चकरघट्टा के पास से 05 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए गोतस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये गौतस्करों तस्कर की पहचान राकेश पाल पुत्र स्व0 पलकधारी निवासी ग्राम नरकटी थाना नौगढ उम्र 53 वर्ष ,बहादुर कोल पुत्र पथरूकोल निवासी ग्राम मझगावा थाना चकरघट्टा उम्र 45 वर्ष ,रामकेश कोल पुत्र लालधारी कोल निवासी ग्राम मझगावा थाना चकरघट्टा उम्र 45 वर्ष के रूप मे हुयी। पूछताछ के दौरान मे अभियुक्तो ने बताया कि आस पास के गांवो से चोरी करके व छुट्टे पशुओ को एकत्रित कर जंगल के रास्ते परसिया,दानूगढा जमसोत जंगल के रास्ते होते हुये झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार होते पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊंचे दामो मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम चकरघट्टा थाना थानाध्यक्ष अवधेश नारायन
उ.नि.वीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मझगावा.हे0का0 सुधीर कुमार सिह.हे0का0 अनूप राय हे0का0 अनिल कुमार सिह हे0का0 अभिषेक कुमार पाल शामिल रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button