उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

Ghazipur News : फर्जी पुलिस बनकर नौकरी का झांसा देकर वसूली करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

गाज़ीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा मऊ बॉर्डर सरसेना में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया गया। मामला थाना दुल्लहपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 133/24 धारा 419, 420, 406, 504, 506, 389 भादवि के अंतर्गत दर्ज किया गया था। यह मुकदमा 15 सितंबर 2024 को विरेन्द्र यादव पुत्र भजुराम यादव, निवासी खिलवा जसडा, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ के खिलाफ दर्ज हुआ था।

Advertisements

आरोप है कि विरेन्द्र यादव ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर वादिनी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 2,40,000 रुपये की जबरन वसूली की। जब वादिनी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो अभियुक्त ने उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त विरेन्द्र यादव को ग्राम जलालाबाद से गिरफ्तार किया। उसे मु0अ0सं0 133/24 के तहत समय करीब सुबह 8:05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button