Ghazipur : 2281 स्थानों पर विधिविधान और परंपरागत ढंग से होलिका दहन संपन्न

गाजीपुर । होलिका दहन होली और जूमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को 2281 स्थानों पर विधिविधान और परंपरागत ढंग से होलिका दहन किया गया । सदर कोतवाली क्षेत्र में 162, करंडा 67, जंगीपुर 78, रामपुर माझा 45, भुड़कुड़ा 86, दुल्लहपुर 81, नंदगंज 74, शादियाबाद 144, सैदपुर 192, सादात 85, खानपुर 120, बहरियाबाद 70, कासिमाबाद 109, मरदह 80, नोनहरा 162, बिरनो 67, मुहम्मदाबाद 92, भांवरकोल 99, करीमुद्दीनपुर 120, बरेसर 80, जमानिया 117, दिलदारनगर 45, गहमर 27, सुहवल 38, रेवतीपुर 21, नगसर हाॅल्ट क्षेत्र में 20 स्थानों पर होलिकाएं जलाई गईं ।होलिका दहन को लेकर 10 दिन पहले से ही निर्धारित स्थल पर लोगों ने रेड़ का पौधा, उपला, लकड़ी आदि रखना शुरू कर दिया था। होलिका दहन वाले स्थानों पर पुलिस टीम तैनात की गई है।