राष्ट्रीय

पैंट सूट वाले लुक को देख सभी फैंस के मुख से निकला स्टाइल हो तो ऐसा

बॉलीवुड । सबके दिलों में एक अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा के सामने किसी भी हीरोइन का फैशन टिक नहीं पाता है। अपने ड्रेसिंग सेंस को बार-बार अपडेट करने वाली प्रियंका जोनस कभी राम मंदिर में साड़ी पहने दिखती हैं, तो कभी रेड कार्पेट पर कोई गॉर्जियस सी ड्रेस में नजर आती हैं। इस बाला का हर रूप-रंग ऐसा होता है कि कोई भी नजर न हटाना चाहे। अब जैसे इस पैंट सूट वाले लुक को ही देख लीजिए। दरअसल हाल ही में हुए एक इवेंट में इस सुंदर बाला ने पैंट सूट में इतना ग्लैमरस लुक कैरी किया था कि सभी फैंस के मुंह से बस यही निकला होगा ‘स्टाइल हो तो ऐसा’। स्टाइल भी ऐसा कि कोई भी इनकी उम्र का अंदाजा न लगा पाए। आप खुद ही देख लीजिए टशन दिखाती प्रियंका के ये बोल्डएक इवेंट के दौरान प्रियंका ने ब्लू कलर का टाई-डाई वाला पैंट सूट पहना था, जो अनामिका खन्ना से लिया गया था। इस डेनिम के ओवर साइज ब्लेजर में एसिमेट्रिकल हेमलाइन डिजाइन की गई थी। साथ ही इस पूरे ब्लेजर में गोल्डन रंग की एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जिसके डिजाइन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। पीक कॉलर वाले इस लूज ब्लेजर के साथ इस बोल्ड एक्ट्रेस ने नेवी ब्लू कलर का ब्रालेट पहना हुआ था, जो उनकी हॉटनेस को बढ़ा रहा था।इस थ्री पीस सेट में प्रियंका ने बॉटम वियर के तौर पर बैगी ट्राउजर को कैरी किया था, जो हाई वेस्टेड था। प्लाजो वाले इस बॉटम वियर में टाई-डाई पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया था। यानी कि प्रियंका के इस पूरे आउटफिट में धागे से निकले हुए थे, जो उनके फैशन का हिस्सा था। ब्लेजर की तरह ही इस पैंट में भी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और हेमलाइन पर एसिमेट्रिकल डिजाइन किया गया था, जो इस अटायर के लुक को और भी ज्यादा बढ़ा रहा था।अपने ज्यादातर अटायर के साथ मिनिमल जूलरी को पेयर करने वाली प्रियंका ने इस बार भी बहुत कम जूलरी को कैरी किया था। इस हसीना ने हाथों में बुल्गारी की वॉच और ब्रेसलेट, गले में 2 चेन वाले नेकपीस को कैरी किए हुए थे, जिसमें रिंग वाले पेंडेंट लगे हुए थे। इसी के साथ अपने दोनों प्रिटी हाथों में रिंग और कानों में गोल्डन कलर के स्टड इयररिंग्स भी पहने हुए थे।हमेशा अपनी सिम्पलिसिटी से सबका दिल जीतने वाली इस देसी गर्ल ने इस बार भी मिनिमल मेकअप कैरी किया था। प्रियंका हमेशा ही अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकओवर करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही था।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button