उत्तर प्रदेश

Varanasi News: राज्य वुशु में श्री प्रकाश सेठ ने जीता स्वर्ण पदक

वाराणसी । उत्तर प्रदेश वुशु ऐसोसिएशन द्वारा लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 23 से 26 मई तक सब जूनियर एवं जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने किया एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी रहे ।

Advertisements

जूनियर 60 किलो भार वर्ग में वाराणसी के श्री प्रकाश सेठ ने स्वर्ण पदक जीता वही 56 केजी भार वर्ग में अंजलि ने व 24 केजी में मनीष राणा ने रजत पदक जीता एवं अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वालों में क्रमशः सुबीश सिंह, कृष्ण यादव , परिचित छेत्री, शिवांगी पांडे , प्रार्थना छेत्री , सौम्या पाल रहे टीम कोच अंजली कुमारी एवं मैनेजर देवी पुन रही । उक्त जानकारी जिला वुशु संघ, वाराणसी के सचिव गोपाल जी सेठ ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button