उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : देव दीपावली पर्व के लिए वाराणसी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

वाराणसी। आगामी देव दीपावली पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, 13 नवंबर 2024 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी ने गंगा नदी के किनारे स्थित घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त जोन काशी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने घाटों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और पर्व के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस उपायुक्त जोन काशी और अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में कोई कमी न रहे और भक्तों की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।