दशाश्वमेध पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य ,जानलेवा चाइनीज मंझा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार

वाराणसी । मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा जानलेवा चाइनीज मंझा के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा 151 किलो 500 ग्राम जानलेवा चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्त सरवर अली पुत्र कैमुद्दीन निवासी म०नं० सीके 41/65 पत्थरगली हौजकटोरा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 13.01.2024 को समय करीब 16.55 बजे उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 08/2024 धारा 291,336 भादवि व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह उ0नि0, पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी शीतला घाट
उ0नि0 विपिन पाण्डेय म० उ0नि0 अंकिता साहू का0 सोनू कुमार म०का अंशिका सिंह का0 भूपेन्द्र कुमार क्राइम टीम का० रवि प्रकाश राम ,क्राइम टीम,
का0 मयंक भूषण ,क्राइम टीम शामिल रहे ।